विवाह हेतु उपयोगी सामग्री की सूची

शेयर करे

लग्न का सामान : कुंकु चावल, सुपारी 5 नग, मोली 1 गिंडा, गुड़ 5 डली, नारियल 2 नग, यज्ञोपवीत 2 जोड़ा, लौंग, इलायची, काजल डब्बी 1, मिश्री 1, आटे-हल्दी फल 7 नग।

हाथधान का सामान : कुंकु चावल, सुपारी 5, मोली 1 गिंडा, गुड़ 5, गेडियो, पंजियो, बटवो, नारियल 2 नग, यज्ञोपवित 2 जोड़ा, सफेद वस्त्र, दाल पीसी हुई, कुमार लड्डू, छाजला, 2 बेलन, सप्तधान, आटा, हल्दी, तेल (पीठी का सामान), मेट, छाछ, सकोरा 7, मूंग, गुड़, धाना, लाख का टुकड़ा।

दाल : मोठों री दाल 7 किलो, मिर्च लाल पिसियोड़ी 1 किलो, मिर्च लाल सापती 1 किलो, धोणा 1 किलो, कालीमिर्च, लौंग, चंवराडी, (सौंगरी जैसी) जायफल, हल्दी 250 ग्राम, पुष्पमाला, गुड़ री भेली, आटे हल्दी रा फल नग 7, नारियल 1, रुपया खोळ में (लग्न से पहले टीकी का सामान भेजें)

मायों का सामान : कुंकु चावल, सुपारी 5 गन, मौली, 1 गुड़, 5 छनो-छनी की हाडी 4 नग, दिया 2, पापड़ 2 नग, खाजा, मगद रा लाड्डू, लाल कपड़ा, मूंज, तोरण 2 नग, कील लोहे की 4 नग, लाफसी, घृत, रुई, गोबर, पीठी का सामान व काजल डिब्बी, मिश्री, आटी, नारियल 2 नग।

गणेश परिक्रमा का सामान : कुंकु चावल, सुपारी 5 नग, मोली 1 गण्डा, गुड़ 5, लड्डू मगद रा 4, नारियल 2 नग, आटा, हल्दी की चामख, घृत, रुई, माचिस, खेजड़े की डाली, छाजलो चावल 5 किलो, दाल, मावड़ (पुराना) पुष्पमाला 3 पवरी डूपटा।

यज्ञोपवित का सामान : कुंकु, केशर की डबी एक, चावल 2 सेन, सुपारी 31 नग, मौली 2 गण्डा, पुष्पमाला 5, गुड़ पताशा 250 ग्राम, मिश्री 250 ग्राम, पेड़ा 250 ग्राम, ऋतुफल 9 नग, नारियल 9 नग, सूत, सरसों, सतावर, दसोकधी, पंचरत्नों 1 रुपया, पंचमेवा पाव एक, अन्तर, कपूर, लाल कपड़ा 1 मीटर, सफेद कपड़ा 2 मीटर, रेशमी कपड़ा पाव मीटर, ब्रह्मा रे धोती गन्जी 1 नग, ताम्बड़ी 2, ताम्बे की लुटिया 1, कांसी री छिपकली 2, दही, दूध, शहद, घी, चीनी, रुई, माचिस, धूप, सकोरा 9 नग, यज्ञोपवीत 15 जोड़ा, सप्तधान, कुलड़ा 2, सोने की सलाख 1, सोने री टिकड़ी 1 तिल 1 रुपए रा, गऊ, मूत्र, गोबर, आटा, हल्दी, समध्या (लकड़ी 4 रुपए री), छाणा, गोथली, पाटी घोटो, खड़ाऊ, कमंडल, मृग छाला, मूंज कछि पूर्णपात्र (धामा पीतल का) खाजा, लड्डू (हवन सारु) लोंग, अन्तर, इलायची, पान कोरा, पंचमेवा धूप, रेजकी 7 रुपए री रोकड़ी रुपया 21।

खिरोड़े का सामान : कुंकु चावल, सुपारी 17 नग, मोली 1 गण्डा, गुड़ 5, नारियल 2 नग, यज्ञोपवीत 2 जोड़ा, लौंग, इलायची, काजल डब्बी 1, मिश्री 1, आटे के फल 7 नग, रुपया रोकड़ी रीत सारु 101, बड़ पापड़, बड़ी पापड़, मूंग, चीनी, चावल, गुड़, मोली, मिश्री का कुन्जा 1, दूध कच्चा बड़बेड़ा, फल (रसाल) वस्त्र वर के, सोने की अंगुठी, पुष्पमाला 3 बड़ी, मावड़, कांका डोरा-2, रोकड़ी रुपया 14

चंवरी का सामान : कुंकु केशर, चावल 2 सेर, सुपारी , मोली 2 गण्डा, पुष्पमाला 5, गुड़ पताशा 250 ग्राम, मिश्री 250 ग्राम, पेड़ा 250 ग्राम, ऋतुफल 11 नग, नारियल 7 नग, सूत, सरसों, सतावर, दसोकधी, पंचरत्नों 1 रुपए रा लाल कपड़ा 2 मीटर, सफेद कपड़ा डेढ़ मीटर, रेशमी कपड़ा पाव मीटर, ब्रह्मा रे धोती-गन्जी 2 नग, गमछा 2, मेहन्दी भीगी हुई, दही (बन्धा हुआ), भे रा बर्तन, टैन्ट की चंवरी एक, माला पुष्प 5, ताम्बड़ी 2, ताम्बे की लुटिया 2, कांसी री छिरपली 2, दही, दूध, शहद, घी, चीनी, रुई, माचिस, धूप, सकोरा 9 नग, यज्ञोपवीत 15 जोड़ा, सप्तधान, कुलड़ा 2 हल्दी, समध्या (लकड़ी 4 रुपए री), छाणा पूर्णपात्र (धामा एक) पेड़ा पाव, पंचमेदा पाव, पतासा पाव, मिश्रीपाव, रेजकी 15 रुपए, रोकड़ी रुपया 21।

बरी का सामान : कुंकु चावल, सुपारी 21 नग, मोली, गुड़, काजल, डब्बी 1, मिश्री आटे के फल 7 नग, गुड़ की भेली, मिश्री कुन्जा 1, मेहन्दी, मोली, दमेदा, कांच-कंघा, डिब्बियां, वस्त्र 14 नग, हाथ, बरी के सोना-चांदी के आभूषण, फलका 21 नारियल 5, मूंग सिंजोड़ा 12 किलो।

शेयर करे

Related posts