धमोली त्योहार से महीने की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए मेला मगरिया और त्योहार का सीजन देखते हुए रमक झमक ने मेले का कैलेंडर भी जारी कर दिया है जिसमे इस महीने में आयोजित होने वाले सभी मेलो व त्योहार की तिथियां बता दी गई है। 2 सितम्बर को बड़ी तीज मनाई जाएगी। 5 सितम्बर को ऊभ छठ व 6/7 को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसी महीने सियाणा भैरव मेला, पूनरासर मेला और बाबा रामदेवजी का मेला व कोडमदेसर भैरव जी का मेला भी भरेगा।
सिख समाज : लालगढ़ गुरुद्वारे में गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाशोत्सव 16 सितंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। जैन समाज श्रीं शान्त क्रांति जैन श्रावक संघ का द्वितीय पर्यूषण पर्व 12 सितंबर से जाएगा। मुस्लिम समाज : गेमना पीर मेला 10 सितंबर को मनाया जाएगा।
आप भी हमें मेले और त्योहार से जुड़े फोटो वीडियो mail कर सकते है या 8003379670 पर व्हाट्सएप कर सकते है।