बीकानेर में 26 को होगा विपश्यना ध्यान पर परिचय कार्यक्रम

शेयर करे
धम्म उत्सव-2023

बीकानेर में रविवार, 26 फरवरी 2023, को विपश्यना ध्यान पर परिचय कार्यक्रम रखा जायेगा। सब साधकों, उनके परिवारजनों तथा मित्रों, जो विपश्यना ध्यान के बारे में जानना चाहते हैं, वे वॉट्सएप पर अपने नाम और आने वाले लोगों की संख्या लिखकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है ।

कार्यक्रम :-
प्रात: 10:45 से -11:00 पंजीयन
11:00 से 12:30 – विपश्यना परिचय एवं लघु आनापान ध्यान, प्रश्न-उत्तर सत्र आदि ।

अग्रिम रजिस्ट्रेशन:-
कृपया आने वालों के नाम, मोबाईल एवं कुल संख्या Whatsapp द्वारा मो *7976970607
या 9664005263* पर पूर्व सुचित करें ।

कार्यक्रम स्थल – जिला उद्योग संघ, रानी बाजार इंड्रस्ट्रीयल एरिया, बीकानेर।

क्या है विपश्यना ध्यान

यह भारत की प्राचीनतम ध्यान साधना विधि हैं । इसके अनुसार चित्त और शरीर पर घटित होने वाली परिवर्तनशील घटनाओं को साक्षी भाव से देखना होता है । इससे चित्त निर्मल होने लगता है । विपश्यना साधना आत्मदर्शन की साधना है, स्वदर्शन व सत्य दर्शन की साधना है । विपश्यना पूर्णतया वैज्ञानिक, सहज, सरल, संप्रदाय-विहीन अपनी ही अनुभूतियों से अपने दुर्गुणों को मिटाने वाली, सुखी जीवन जीने की अद्वितीय कला है । इस विधि का किसी संप्रदाय से कुछ लेना-देना नहीं है । इसका अभ्यास हर कोई कर सकता है । भले ही वह किसी जाति, संप्रदाय या राष्ट्र का हो।

आचार-व्यवहार में परिवर्तन लाने, मानसिक तनाव से मुक्ति पाने और अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वाह करते हुए करुणा, समता, सत्यनिष्ठा, तथा चरित्र-निर्माण सरीखे सद्गुणों को बढ़ाने के लिए यह विधि अत्यंत कारगर पाई गई है । 10 दिवसीय शिविर अपने अंतर्मन की गहराइयों तक जाकर ग्रंथि विमोचन की कला सीखने का एक दुर्लभ अवसर है । जहां साधकों के लिए निशुल्क निवास का भोजनादि की स्थाई व्यवस्था रहती है । विपश्यना शिविरों का सारा खर्च कृतज्ञ साधकों के ऐच्छिक दान पर निर्भर होता हैं

 

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment