अब रमक झमक पर बीकानेर की निराली और रंगीन होली के रंगीन नज़ारे आप देख सकेंगे

शेयर करे

खास तौर पर आप लोगो जिसमे बीकानेर और बीकानेर से जुड़े लोग कोलकाता, रायपुर, चेनई,मुंबई के अलावा जो लोग विदेश में रहते है उन्हें फाल्गुन लगते ही बीकानेर की याद सताने लगती है और उन्हें एक झलक भी मिलजाए तो वे आनंदित हो जाते है, ये विचार और आप लोगो की मांग पर विचार करके हमने भी निश्चय कर लिया है की हम आप सबके लिए ये कड़ी मेहनत करके बीकानेर की रंगीन होली के हर रंगीन पल आप तक लायेगे जिन लोगों ने बीकानेरी होली नहीं देखी है तो वे भी इसबार तैयार रहे मस्ती के आलम में मस्त लोगों की मस्त होली। जिसमे होगी..विश्व प्रशिद्ध रम्मतें, स्वांग, विश्व सुंदरी, भांग का नशा, राख, धुल,रंग, की होली ! पानी मर डोलची खेल, सप्तरंगी डोलची खेल,देव दानव युद्ध – फगानिया फ़ुटबाल मेच, चोराहे पर होली की मजाक…..! बुरा न मानों होली है ! मुर्ख समेलन, सुन्नामंडल की सुन्नी बातें, डांडिया, होली की गेवर, होलियाना अंदाज में होली के गीत, होली में नव विवाहितो के ढूढनें, बीकानेर की केशर होली, लक्ष्मीनाथजी की होली, होली पर किये जाने वाले पाठ पूजा मन्त्र साधना का महत्व । एलोजी की मूर्ति व उसकी कहानी जीसी पूजा करते निः संतान दम्पति …। होली की राख पिंडलियों से कन्ये करती है, गणगोर पूजा और इसके साथ साथ जहा जहा बीकानेर के मारवाड़ी समाज के लोग रहते है वहा की झलकियाँ भी जो रमक झमक को उपलब्ध होगी आप लोग भी इससे सम्बंधित और क्या देखना चाहते है बताये इसके आलावा आपके पास कोई सामग्री हो तो वो भी मेल कर सकते है आपका नाम व फोटो उसमे लगाया जायेगा किन्तु अच्छा व उपयोगी होना जरुरु है ।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment