सियाणा भैरव मेले पर सियाणा गाँव मे जातरूओं की विगत 50 से अधिक वर्षो से सेवा करने वाली ग्रामीण स्वयंसेवक वयोवृद्ध महिला ठकुराईन भंवरी देवी सांखला का भैरव भक्त स्व.छोटूलाल ओझा की स्मृति में रमक झमक संस्था द्वारा ‘भैरव तुम्बड़ी सम्मान’ से अलंकृत किया किया गया ।
कुंजबिहारी कल्ला,के के छंगाणी,बाबू ओझा,किशन ओझा,सतीश किराड़ू,लक्ष्मण ओझा,झवरलाल किराड़ू,अर्जुन ओझा,गजानन्द बिस्सा,चेतन जोशी ,बजरंग सुथार व बिट्ठल श्रीमाली ने भंवरी देवी सांखला को सम्मान स्वरूप अभिनन्दन पत्र,पीतल की तुम्बड़ी,शॉल,माला,ओपरणा व श्रीफल भेंट किया । यह सम्मान सियाणा में उन्हें अपने खेत में जाकर दिया गया। रमक झमक की ओर से प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया तथा सुनील किराड़ू ने आभार व्यक्त किया ।