हिरना किशना गोविंदा प्रह्लाद भजे, भरा नरसिंह जयंती पर मेला देखे फोटो

शेयर करे

नरसिंह जयंती के दिन विभिन्न चौक में नरसिंह जी का मेल भरा । मेले को देखने दर्शको और भक्तों की काफी भीड़ लखोटियों के चौक, डागा चौक व नथुसर गेट पर रही । लखोटियों के चौक में शाम पांच बजे ही हिरन्यकश्यप का रूप धर विभिन्न मोहल्लो में चक्कर निकालने चालू कर दिए और करीब ६ बजे नरसिंह रूप धर चौक के पाटे पर आये और प्रह्लाद को गोद्द में लेकर नृत्य किया । चारों तरह ‘

हिरना किशना गोविंदा प्रह्लाद भजे’ के श्वर सुनाई दे रहे थे । छोटे छोटे बचो को धोक लगाने कई लोग पहुच रहे थे ३ चरणों में हुए नरसिंह जी और हिरन्यकश्यप के युद्ध में अच्छाई की जीत हुई और साथ ही पुष्प वर्षा की गयी ।
लखोटियों चौक के निवासी कैलाश कलवानी ने बताया कि नरसिंह और हिरन्यकश्यप का काल्पनिक रूप धरना भी चुनोती भरा होता है । इस भयंकर गर्मी में भारी मुकुट पहनना और भीड़ के बीच रहना आसान नहीं होता । यह नरसिंह भगवान कि कृपा ही है कि ये सब संभव हो पाता है ।

देखे कैसे रूप धरा जाता है नरसिंह भगवान का २०१२ का विडियो

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment