यज्ञोपवित सामग्री वितरण शुरू

शेयर करे

पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक द्वारा बारह गुवाड चौक मे यज्ञोपवित बटुके के लिए उपयोग मे आने वाली सामग्र्री पाटी, गोटा, गेडिया, खडाऊ का वितरण आज शुरू कर दिया गया ।  मंच के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैंरू ने बताया की यज्ञोपवित सामग्र्री प्रतिदिन शाम ४ से ८ बजे के बीच प्राप्त कर सकेंगे ।  ओझा ने बताया की सावा मे पेचा, ओढना, मिलनी व सोग पलटवानी  की  परंपरा जो अब बढ चुकी हैं जिसको कम करने के लिए युवाओं को तैयार किया जा रहा हैं । कल मंच शाम को कई युवा कुरीतिया दूर करने, अपनी शादी मे पेचा, ओढणा, मिलनी व सोग पलटवानी न लेने का संकल्प लेंगे ।  राधे कृष्ण ओझा ने युवाओं से आवाहन किया है की वे अधिक से अधिक संख्या मे पंहुच कर संकल्प पत्र भरें ।  राधे ने बताया की रमक झमक डॉट कॉम  पर भी सावा पोल केमाध्यम से ऑनलाइन अपना मत दे सकते हैं ।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment