मेला मगरिया 2016 की तिथियों के पोस्टर का लोकार्पण

शेयर करे

बीकानेर। समय-समय पर शहर की विभिन्न सांस्कृतिक परम्पराओं, रीति-रिवाजों को हर समय लोगों के सामने ‘ऑनलाईन’ परिदृश्य में लाने वाली प्रमुख संस्था ‘रमक झमक’ द्वारा आने वाले दिनों में मेलोंं-मगरियों, त्यौंहारों के एक ‘कलेण्डर पोस्टर’ का विमोचन रविवार को बारहगुवाड़ स्थित भैरव दरबार मेें किया गया। संस्था रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि ‘कलेण्डर पोस्टर’ का विमोचन शहर के जाने-माने समाजसेवी राजेश चूरा के मुख्य आतिथ्य में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार व्यास, बीकानेर हलचल कम्यूनिकेशन के मानद् निदेशक श्रीनारायण आचार्य, सुशील कुमार ओझा ‘आईया महाराज’, गायक सुशील छंगाणी, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो. अमित माथुर ने किया। ओझा ने बताया कि 18 अगस्त से रक्षाबंधन, 20 अगस्त धमोळी, 24 अगस्त जन्माष्टमी, 29 अगस्त बच्छबारस, 5 सितम्बर गणेश चतुर्थी, 7 सितम्बर सियाणा भैरु मेला, 10 सितम्बर पूनरासर हनुमानजी का मेला, 12 सितम्बर लोकदेवता बाबा रामदेवजी का मेला, 15 सितम्बर चतुर्दशी को कोडमदेसर मेला सहित 1 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारम्भ की सचित्र जानकारी दी गई है। (फोटो संलग्न है)

रमक झमक द्वारा मेला मगरिया 2016 तिथियों के पोस्टर का लोकार्पण
रमक झमक द्वारा मेला मगरिया 2016 तिथियों के पोस्टर का लोकार्पण
शेयर करे

Related posts

Leave a Comment