गणगौर की शाही सवारी और दौड़ को देखने उमड़े लोग, देखे झलकियाँ

शेयर करे

देखिये जूनागढ़ के आगे से निकलती गणगौर की शाही यात्रा और विभिन्न जगहों से प्राप्त हुए गवर के फोटो

बीकानेर के जूनागढ़ से परम्परागत तरीके से गणगौर की शाही सवारी निकली  । शाही गणगौर के आगे राजपरिवार के बेंड की स्वर लहरिया वातावरण को गणगौर मय बना रहा था  । शाही अंदाज में शाही बैंड और उसमे राजपरिवार के लोग भी सामिल हुवे ये शाही सवारी चौतीना कुआ तक पहुची और चौतीना कुआ पर शहर के विभिन्न इलाको से भी लोग अपनी अपनी गणगौर की मूर्तियाँ लेकर पहुचे  । जहा कुआ का पानी पिलाने की रस्म अदा की गई  व राज परिवार की और से सभी गणगौर की खोल भरे गए भादाणी व देरासरी जाती की गणगौर की प्रतीकात्मक दौड़ को देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा महिलाये सजधज कर व लड़कियां भी नए नए परिधान पहनकर पहुची और उन्होंने माँ गवरजा व इशर की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना व लड़कियों ने अछे जीवन साथी के लिए दर्शन कर प्रार्थना की घरो में महिलाओं ने  बाजरी, गेहूं, बेशन के ढोकले व फोग व रायता  बनाकर अपनी गणगौर को भोग लगाया व गीत गए व नृत्य किया रिश्ते दरों व सगे सम्बन्धियों ने भी खोल भरी  ।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment