अगर शादी में विलम्ब हो रहा है तो होली में इस बार ये करे -प्रह्लाद ओझा भैरू

शेयर करे

होली रंगों का त्यौहार है और ज्योतिष साश्त्र के मुताबिक हर रंग का किसी न किसी गृह का प्रतिनिधित्व करता ह विग्ज्ञान ने भी अब सिद्ध कर दिया है की रंगों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है ! आज यहाँ ज्योतिष और गृह को लेकर कुछ विशेष उपाय बता रहू हु…आप भी इसबार करे निश्चित रूप से फायदा होगा…
१-होली जलते समय कुवारे लड़के व् लड़कियां जिनकी शादी नहीं हो रही हो वे इसबार जलती होली में मोतीचूर के १६ लड्डू १-१ करके डाले व् १६ ही परिक्रमा करे तथा लडकिय अच्छा पति पाने की कामने करे प्रार्थना करे और माँ कात्यायनी का स्मरण करे तथा कात्यायनी का का मन्त्र जाप करे तथा लड़के दुर्गा शप्तशती का पत्नी प्राप्ति मन्त्र करे व् परिकर्मा ! लडकिया पीले कलर की गुलाल व् रंग से होली खेले सफ़ेद कपडे पहनकर तथा लड़के पिंक रंग के कपडे पहनकर सफ़ेद रंग से होली खेले तो अच्छा परिणाम मिलेगा. लडकिया होली की राख से बनी गणगौर के पास इसबार गुलाब का प्रतिदिन फुल चढ़ाये या पिला फूल चढ़ाये केशर की मिठाई खाए खिलाये..
२-जिन लड़कियों का तलाक हो गया है या फिर पति से अनबन रहती है या दूसरी शादी करना चाहती है तो वे पिला सफ़ेद और पिंक रंग मिलकर होली खेले तथा इन रंगों की मिठाई का उपयोग करे तो निश्चित रूप से फायदा ही होगा. जो लड़के अपनी बीबी से परेशांन है वो आज अपनी बीबी को इतर और दूध की सजावटी आकर्षक मिठाई व् रेडीमेड गारमेंट जरू भेट करे . इन लड़के व् लडकियों के मत पिता अगर इनके लिए एक नारियल का गट जिसमे मेवा भरकर होलिका में डाले…ये सब करे और फायदा होने पर जरूर बताये …

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment