रमक झमक की ओर से शनिवार को एस बी आई अम्बेडकर सर्किल ब्रांच की ओर से रमक झमक कार्यालय में बैंक का काउंटर पुनः लगाया जाएगा । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ने बताया विवाह एवं यगोपवित वाले परिवार को नये नोटों की गड्डियां उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिये कुंकुम पत्रिका साथ लानी होगी । समय 2 बजे से 4 बजे तक बैंक काउंटर लगेगा. राधे ओझा ने बताया कि यगोपवित बटुकों को शनिवार शाम को पाटी, घोटा, खड़ाऊ व बन्ने का बटुआ वितरण शुरू किया.
Read More