धर्म यात्रा का रमक झमक द्वारा अभिनन्दन !!
हिन्दू धर्म यात्रा मे उमड़ी भीड़ का अंदाज़ा एक लाख से भी ज्यादा का लगाया जा रहा है। जगह जगह सेवा शिविर व देश भक्ति के गीतों पर झूमते भगवा कपड़े पहने युवा यह रोमांच दिन भर रेली मे बना रहा।
मंगलवार नववर्ष हिन्दू धर्म यात्रा का रमक झमक कार्यालय बारह गुवाड़ चौक,बीकानेर के आगे से गुजरने पर शीतल जल तथा सुगन्धित गुलाब जल का छिड़काव व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । उल्लेखनीय है कि रमक झमक हर धार्मिक व आध्यत्मिक के साथ -साथ सामाजिक यात्रा रैली का रमक झमक हमेशा स्वागत करता है व जल सेवा करता है । तुम्बडी वाले छोटूलाल जी ओझा द्वारा बारह गुवाड में शुरू की गई परम्परा हर बार निभाई जाती है।
हिन्दू धर्म यात्रा मे उमड़ी लाखों की भीड़
