ऊँठ उत्सव के दौरान अंतराष्ट्रीय स्तर पर छाया पुष्करणा सावा ऑलम्पिक विष्णुरूप बींद रहे आकर्षण का मुख्य केंद्र

शेयर करे

लीक से हटकर व पहलीबार रमक झमक संस्था के नेतृत्व में अंतरष्ट्रीय केमल फेस्टिवल 2019 में पुष्करणा वैडिंग ओलम्पिक पुष्करणा समाज का सावा की निकली बारात में एक साथ दो दूल्हे पौराणिक विष्णु रूप के गणवेश में पिताम्बर,खिड़किया पाग,मावड पहने व पैरो में लकड़ी के खड़ाऊ पहने हुवे थे, चारों ओर फेंटा पहने लौकार पकड़े युवक थे व रंग बिरंगी साड़ियों में महिलाए सजी हुई थी, राजस्थानी घघरा पहनी कई युवतियां भी शामिल थी जो रास्ते मे घूमर करती रही । पण्डित आशीष ने स्वस्ति वाचन किया,महिलाओ ने हर आयो हर आयो व केशरियो लाडो जीवतों रे रे सरीखे गीत गाती हुई चली ।राजस्थानी दूरदर्शन व आकाशवाणी की गायिका पदमा व्यास व नीलिमा बिस्सा,सुमन ओझा व रामकवरी ओझा की अगुवाई में गीत गाये । युवा कवि आनन्द मस्ताना के साथ रमक झमक की टीम ने ‘बहु ने बेटी मानो सा, सावा में ब्याव करो सा ‘ जैसे गीत गाकर देश की जनता को बेटी का महत्व बताया व कुरीतियां खत्म करने का अपील की ।विष्णुरूप दूल्हे ए के चुरा व सूर्यप्रकाश पुरोहित बने । स्टेडियम में बने मंच से आगे से निकलते समय अचानक रुक कर दोनों दूल्हों ने व रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने जिला कलक्टर व एस पी सहित प्रशासन को फूल के बुके भेंट कर रमक झमक ओलम्पिक सावा प्रत्यक्ष उपस्थित होकर लाइव देखने व सावा पर शहर में अच्छी व्यवस्था की उम्मीद जताई । । जूनागढ़ से रवानगी से पूर्व अनेक लोग पहले से ही बाराती बनकर तैयार थे जो शामिल हुवे ।
बीकानेर के बाहर बैठे प्रवासियों अनेक ने ये बारात व अन्य झलकियां कई माध्यमो से लाइव भी देखी । सबने रमक झमक को शुभकामना दी व पर्यटन विभाग का आभार जताया कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में सावा सस्कृति से देश दुनियां को रूबरू करवाया गया ।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment