सियाणा धाम के लिए मार्ग का पोस्टर जारी, पैदल जाने वाले मार्ग व उनके बीच की दूरी बताई गई

शेयर करे

सियाणा भैरव पैदल यात्रियों के लिये जाने वाले मार्ग व उनकी दूरी इमेज में बताई गई है । सियाणा मेला 7 सितम्बर को है । मोखड़ा गांव में प्रवेश से पहले बरसात से तीन जगह पूर्णतया मॉर्ग क्षतिग्रस्त है इसलिए यात्रियों को कांटो व मार्ग ना भटके इसके लिए सावधानी बरतनी होगी। कच्चे मार्ग में कई जगह रेडियम लगाये गए है जो मार्ग पहचानने में मदद करेंगे लेकिन गाँव में हो रही लगातार बारिश के कारण नयी पगडंडिया बन जाती है इसलिये इसका ख्याल भी यात्रियों को रखना होगा। रमक झमक द्वारा पेड़ो पर व जहा पेड़ नहीं है वहां पर रेडियम चिपकाये गए है। मोखड़ा से सियाणा गाव 15 किमी के बीच करीब करीब 8 किमी में बाड़ के कई जगह कांटे बिखरे पड़े हे, जो बरसात से बह कर हट सकते है या फिर सफाई करवाने पर ही हटेंगे अन्यथा परेशानी हो सकती है। इस संबंध में पटवारी, ग्राम सेवक,खेत मालिको से पुनः संपर्क किया जाकर प्रयास किया जा रहा हे । एक विकल्प ये भी हे कि स्वयं सेवी संगठन अगर उसी मार्ग में सेवाएं दे तो समस्त समस्या का समाधान हो सकता हे ।

जय भैरुनाथरी

PicsArt_08-28-12.57.32

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment