देखे रम्मतों, हर्षो व्यासो के पानी के खेल, डांडिया और फागानिया फुटबॉल के फोटो ….

शेयर करे


रविवार को शहर में विभिन्न जगह होली के रंग देखने को मिले । शुबह बारह गुवाड़ में स्वांग मेहरी रम्मत का आयोजन हुआ तो रात को आचार्यों के चौक में अमर सिंह राठौर की रम्मत का मंचन । वही दोपहर २ बजे हर्षो के चौक में हर्ष-व्यास जाती पानी खेल खेल गया जिसे डोलची मार खेल भी कहा जाता है । इसमें हर्ष और व्यास जाती के लोग डोलची में पानी भर कर एक दुसरे पर फेंकते है । इसे देखने हज़ारों की संख्या में लोग पहुचे जो भी पानी की बोछार से बच नहीं सके । वही साँय ५ बजे पुष्करना स्टेडियम में फागानिया फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ । जिसमे विभिन्न तरह के स्वांग धरे लोग पहुचे इस मैच में प्रियंका चोपड़ा, साईं बाबा, राजा अकबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दानव व देवता का स्वांग धरे खिलाड़ी पहुचे शुरू में मुख्यमंत्री बजट की पेटी लेकर जनता के बीच नज़र आये तो दानव देवताओं से फूटबाल छीन कर गोल करते नज़र आये । वही मोहता चौक में देर रात डांडिया खेल का आयोजन भी शुरू हुआ मरुनायक जी मंदिर से लेकर पुरे मोहता चौक में डांडिया की खनक सुनाई दी गई । नगाडो के थाप पर सेकड़ो युवक डांडिया खेलते नज़र आये पूरा मोहता चौक दुधिया रौशनी में नहाया नज़र आया ।
देखते रहिये बीकानेर की रंगीन होली के रंगीन फोटो आगे भी …

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment