कहीं घूमने जा रहे है तो इन चीजों को साथ ले जाना ना भूलें

शेयर करे

कहीं घूमने जा रहे है तो इन चीजों को साथ ले जाना ना भूलें

गर्मी के दौरान अक्सर सभी ठंडे इलाको, पहाड़ी एरिया और धार्मिक यात्रा के लिए घूमने बाहर जाते है। ये घूमने के लिए सबसे सही समय होता है क्युकी बच्चो के वैकेशन का समय भी चल रहा होता है। तो अगर आप कहीं घूमने जा रहे है तो हम आपके सामान पैकिंग में मदद करने वाले है और ऐसी चीजों को बताने वाले है जो अक्सर हड़बड़ी में रह जाती है और फिर बाहर मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में आपको लगभग हर उस सामान की लिस्ट बताने जा रहे है जो तैयार कर ले तो जरूर ही आपके लिए फायदेमंद रहेंगे और यात्रा का अनुभव भी सुखद रहेगा तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यात्रा पैकिंग की शुरुआत कैसे और कहां से करे –

कहीं घूमने जाने से पहले कैसे तैयारी करें? तैयारी के लिए पहले मापदंड देख लेना जरूरी है कि आप ठंडे इलाके में सफर करने वाले है पैदल कितना चलना होगा ? मौसम कैसा रहेगा ? साथ में बच्चे , बुजुर्ग है तो उनके लिए एक अलग बैग की तैयारी करनी होती है तो ये सब पहले दिमाग में रखें और अब आपको यात्रा के दौरान जरूरत पड़ने वाले सामान की सामान्य सामान की लिस्ट दी जा रही है जो अक्सर भूल जाते है।

– यात्रा में लगने वाले खर्च के लिए आपने जितना एस्टीमेट बनाया है उस हिसाब से रुपए की व्यवस्था पास रखें। सभी कैश एक ही पैंट की जेब या बैग में ना रख कर 3 जगह डिवाइड करके रखे और ऑनलाइन paytm जैसी app या बैंक अकाउंट में भी रखे। किसी एक माध्यम ऑनलाइन या कैश पर डिपेंडेंट ना रहे।

– इसके अलावा मौसम के अनुसार कपड़े, छोटी मोटी बीमारी की दवाई, अपने साथ सर सर्द, खासी जुकाम, उल्टी, गैस आदि की गोलियाँ, सेनेटरी पैड, डायपर साथ रखे। बुजुर्ग और बच्चे साथ है तो डॉक्टर से संपर्क कर उचित मेडिसिन की व्यवस्था साथ रख कर चलें। सभी घूमने वाले सदस्य अपने पास कुछ रुपए कैश में जरूर रखे।

– सफर के दौरान खाने वा पीने की चीजे अपने घर से ही अपने साथ पैक कर ले चले। समान उतना ही अपने साथ ले जाये जितना आप खुद संभाल सके। क्यूंकि परिस्थिति कुछ भी हो सकती है। अगर आपके साथ बच्चे भी है तो और छोटे है तो। उन्हें अपना फोन नंबर जरूर याद करवाये। जहा आप ठहरे है वहा का एड्रेस उन्हें जरूर याद कराए। सबसे उचित तो यह होगा कि एक आईडी कार्ड के पीछे 2 या 3 फोन नंबर जो साथ हो और अपने घर के हो प्रिंट करवाकर गले में टांगने के लिए रखें। इससे डबल काम हो जायेगा आईडी हर जगह दिखा भी पाएंगे और कोई इधर उधर हो भी जाए तो किसी फोन से संपर्क भी कर पाएंगे।

– बच्चो के लिए डायपर, दूध का पाउडर और आम दवाई, पानी की बोटल, प्राथमिक चिकित्सा किट, कुछ फ्रूट्स या चिप्स हमेशा हैंडी बैग में साथ रखे। होटल से कहीं पास भी इधर उधर जाए तो ये पास में रखा हुआ बेहद काम आएगा।

सफर के बैग –

खाने के सामान का थैला, कपड़ो का बैग, पर्स और पानी का कैम्फर। इनमे आम तैयारी के साथ कुछ ऐसी जरूरी चीज है जो हम अक्सर भूल सकते है या फिर वो अगर हम लोकल जगह से ही लेकर जाए तो खर्चा बच सकता है। सबसे पहले तो जिस स्थान पर घूमने जा रहे है वहां के हिसाब से ठंडे व गर्म कपड़े अलग अलग बैग में रख ले। साथ में एक्स्ट्रा खाली बैग भी लेकर जाए ताकि होटल या धर्मशाला से आप कही 1 2 दिनों के लिए जाकर वापस आना चाहते है तो सारा सामान साथ में ले जाना ना पड़े।

ये चीजे लोकल जगह से खरीदे तो रहेंगे फायदे में –

रेनकोट, मोजे, ट्रैकिंग या पहाड़ों पर जा रहे है तो विशेष ग्रिप वाले शू, बरमूडा, लोअर और tshirt, टोपी, सन ग्लासेस, एक्स्ट्रा स्पैक्ट, पॉवर बैंक, इयरफोन, शैंपू, साबुन, सनक्रीम, पेपरशॉप, ताला चाबी और बैग की चेन। ये वो चीजे है जहां भी आप जाए इनकी जरूरत आपको पड़ेगी ही और हिल स्टेशन पर खरीदने से ये आपको महंगी पड़ेगी। इन सब चीजों को व्यवस्था आप लोकल जगह से ही करके चले तो बहुत सस्ता भी पड़ेगा और भूलेंगे भी नहीं।

ये बाते भी यात्रा के दौरान ध्यान रखें –

यात्रा टिकट का फोटो खींच कर/ऑनलाइन है तो सभी एक दूसरे को मेसेज भेज दे। व्हाट्सएप पर सभी अपनी लाइव लोकेशन साथी सदस्य और घरवालों को भी भेज दे और लोकेशन हमेशा ऑन रखें। जिस जगह भी घूमने जा रहे है वहां की वेबसाइट एकबार विजिट कर सरकारी निर्देश चेक कर ले। कुछ सरकारी वेबसाइट के जरिए आप यात्रा के लिए रोप वे, ट्रैकिंग, डोरमेट्री और धर्मशाला बुकिंग भी करवा सकते है। इससे आपकी मेहनत और समय बचेगा। ऑनलाइन माध्यम का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे तो आपको काफी सुविधा होगी। जिस स्थान पर जा रहे है वहां के होटल, धर्मशाला, सरकारी सहायता के नंबर अपने पास सेव कर रखें। मौसम, बजट, भौगोलिक स्थिति, अपनी सह यात्रियों के स्वास्थ्य और यात्रा के दौरान उत्पन्न होने वाली हर परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने विवेक से तैयारी कर ही यात्रा प्रारंभ करें तो आपकी यात्रा सुगम होगी।

आपकी यात्रा मंगल हो

 

 

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment