105 लोगों को एसबीबीजे ने दी नोटों की नई गड्डियां

शेयर करे

105 लोगों को एसबीबीजे ने दी नोटों की नई गड्डियां
बीकानेर। पुष्करणा सावा के तहत बारहगुवाड़-नत्थूसर गेट रोड़ पर रमक झमक के कार्यालय में शादी करने वाले वधू परिवार को मरुप्रदेश की अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर (एसबीबीजे) की ओर से नई गड्डियां प्रदान की गयीं। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि एसबीबीजे की अम्बेडकर शाखा की ओर से प्रबन्धक एस.एन.जोशी सहित हैड कैशियर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विवाह वाले 105 व्यक्तियों को मुद्रा विनिमय नई गड्डियां प्रदान कीं। राधे ओझा ने बताया कि इन नई गड्डियों में 10, 20, 50 व 100 रुपए की गड्डियां शामिल थीं।


img-20170127-wa0005

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment