करीब ३५० वर्ष पुराने पूनरासर हनुमान जी के मंदिर में शुरू से पुजारी बोथरा परिवार के रहे है इनके पूर्वजो द्वारा ही इस मंदिर की स्थापना की गई थी। भक्त जयराम दास बोथरा को चमत्कार हुआ था तब से ये परम्परा चली आ रही है। करीब एक लाख लोग पूनरासर दर्शन करने पहुंचते है।
जानिये पूनरासर मंदिर के बारे में
