रमक झमक संस्था द्वारा 12 गुवाड़ चौक स्थित कार्यालय में आज सावा देखने के लिए आए हुए प्रवासियों से सावा पर चर्चा की गई ‘सावा आपकी नजर में’ इस सेमिनार में कोलकाता, मुंबई, रायपुर, चेन्नई, दिल्ली, फलोदी व श्रीगंगानगर आदि सहित कई क्षेत्रों से लोग शामिल हुए । सभी प्रवासियों का मत था कि ऐसा सावा कहीं और देखने को नहीं मिलता ।कईयों ने इस सावा को अद्धभुत व अविस्मरणीय बताया । अगर रमक झमक जैसी संस्था की तरह और भी आयोजन होते रहे तो निश्चित रूप से सिर्फ पुष्करणा समाज की नहीं बल्कि इस बीकानेर शहर की संस्कृति हजारों हजारों वर्ष तक सुरक्षित रहेगी । इस अवसर पर पर रोहित छंगाणी, शंकर लाल व्यास, श्रीमती इंदिरा व्यास, नारायण दास व्यास, शिवकुमार व्यास, गोपाल आचार्य, शिव लाल व्यास, बसंत पुरोहित, जेठमल रंगा, सुंदर लाल जोशी, गिरिराज देरसरी, श्री किशन देराश्री, किशनलाल सारस्वत , श्री गोवर्धन दास, राजश्री, शिव व्यास, पंडित जितेंद्र आचार्य, आनंद महाराज, गोपाल महाराज, दाऊ लाल पुरोहित, श्रीमती गायत्री देराश्री व श्रीमती मीना देवी पुरोहित, रासबिहारी जोशी, शिव दयाल व्यास, रामदेव कल्ला, पंडित सुनील व्यास, रामगोपाल थानवी, सहित अनेक लोगों ने विचार रखे । अध्यक्षता राजगोपाल थानवी ने की ।कार्यक्रम का सयोजन बाबूलाल छंगाणी ने किया,अतिथियों का परिचय नारायण व्यास ने दिया । इस अवसर पर रमक झमक संस्था की ओर से प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने प्रवासियों को अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया । रात को आर के सुरदासनी के नेतृत्व में सावा संगीत धमाल रमक झमक मंच पर होगा । सयोजन बाबूलाल छंगाणी ने किया ।श्याम कल्ला ने आभार जताया ।
Related posts
-
मेले और त्योहार के महीने की शुरुआत देखे मेले का कैलेंडर 2023
धमोली त्योहार से महीने की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए मेला मगरिया और त्योहार का सीजन... -
1100 पालसियो का वितरण, पुलिस महानिरीक्षक ने की अभियान की शुरुआत
पुलिस महानिरीक्षक ने की हर घर पालसिया अभियान की शुरुआ बीकानेर । सामाजिक सरोकार में अग्रणी... -
बीकानेर में 26 को होगा विपश्यना ध्यान पर परिचय कार्यक्रम
धम्म उत्सव-2023 बीकानेर में रविवार, 26 फरवरी 2023, को विपश्यना ध्यान पर परिचय कार्यक्रम रखा जायेगा।...