कोलकत्ता में सालावंश का होली मिलन समारोह

शेयर करे

कोलकत्ता में सालावंश का होली मिलन समारोह

कोलकाता में साला वंश समाज का होली मिलन समारोह स्थानीय सत्संग भवन में श्री सच्चियाय माता युवा संगठन के बैनर तले सम्पन्न हुआ। जिसमें जोशी,देरासरी,छंगाणी,कलवानी ओझा,भादाणी, उपाध्याय आदि जातियों के लोगों सहित अन्य गणमान्य भी शामिल हुए । कार्यक्रम के संचालक किशन छंगाणी और नवरत्न कलवानी थे । साकेत देरासरी,सिद्धि जोशी, शिल्पा छंगाणी, पूजा छंगाणी, हार्दिक व्यास, पीहू छंगाणी आदि ने सास्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था साकेत देरासरी द्वारा बोला गया बड़ पापड़। सभी बड़े बुजुर्गों ने उसको सराहा। साकेत को उसके संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए वाहवाही मिली ।
इस अवसर पर
समाज के नव विवाहित जोड़ो का स्वागत किया गया ।
पार्षद मीना देवी पुरोहित मौजूद रही ।बुजुर्गो व अतिथियों का सत्कार भी संस्था द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पप्पी छंगाणी, नंदू छंगाणी,जुगल छंगाणी, राम देरासरी लक्ष्मण देरासरी, बलदेव कलवानी,उमा शंकर जोशी, दाऊ ओझा आदि का योगदान रहा ।
(द्वारा:गौरीशंकर देराश्री, कोलकाता)

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment