जैन यूथ क्लब के युवाओं की टीम पिछले 2 वर्षों से गरीब बच्चो को खिला रही है खाना।
हर रविवार करीब 200 बच्चो को जैन यूथ क्लब युवाओं की मंडली गरीब बच्चो को खाना खिलाने निकलती है सुचारू रूप से हर सप्ताह ये कार्य चलने लगा तो दोस्तो ने मिलकर एक समिति बना दी जिसका कार्य प्रभार पंकज सिंघी संभालते है व इस संस्था के अध्यक्ष है सत्येन्द्र बैध।
ये युवाओं की मंडली हर रविवार 200 बच्चो के लिए झुग्गी झोपडी इलाकों में जाती है और उन्हें खाना खिलाती है। संस्था के विपुल कोठारी ‘ जैन ‘ ने बताया कि इसमें लगने वाला खर्चा समाज व सदस्यों द्वारा लगता है और यह संस्था पिछले 2 वर्षों से लगातार हर रविवार के दिन बच्चो को भोजन करवाती है। इसके अलावा ये संस्था जैन समाज में विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य में अपना योगदान देती है।
युवाओं का भलाई और सेवा का यह कार्य सराहनीय है सेवा के लिए अधिक से अधिक युवाओं का आगे आना जरूरी है। समाज के हर तबके में युवा आगे आकर अगर अपने स्तर पर सेवा कार्य में सहयोग करने लगे तो यह सेवा और सुविधा सभी तक और व्यापक स्तर पर पहुंच पाएगी। रमक झमक ऐसे युवाओं का साधुवाद करती है।
जैन यूथ क्लब, सीने मैजिक रोड, बीकानेर।
– पंकज सिंघी
जानकारी – विपुल कोठारी ‘ जैन ‘
आप भी किसी सेवा कार्य में लगातार जुड़े है तो हमें जानकारी जरूर देवे।
देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर सेवा और संस्कृति के बारे में
– पांच रूपये में खाना खिलाने वाली संस्था