सड़क किनारे कोई असहाय लाचार दिखे तो इनसे संपर्क करें, ये संस्था करेगी इनकी मदद

शेयर करे


‘मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर संस्था’ जिसकी शुरुआत राजस्थान के भरतपुर जिले से हुई आज इसकी पुरे देश में कई शाखाएं है। हम बीकानेर जिले रानी बाजार स्थित अपना घर आश्रम पहुंचे। संस्था द्वारा असहाय मरीजों, लाचार की सेवा करने का भाव इतना शुद्ध है की आश्रम में इनको प्रभुजी कहकर सम्बोधित किया जाता है और इनके नहलाने को भी प्रभु जी का अभिषेक कहा जाता है।
आपको कही भी सड़क किनारे लाचार, पीड़ित, असहाय, मानसिक रोगी, जिसके आगे पीछे कोई भी ना हो तो आप इनसे संपर्क करके सुचना देवे ये संस्था इनकी पूरी देखभाल निशुल्क करेगी।
सेवा करते समय भावनाएं कैसी होनी चाहिए ये जानने के लिए आपको एक बार ये वीडियो पूरा जरूर देखना चाहिए और वीडियो में इस संस्था की सभी शाखाओं के नंबर उपलब्ध करवाए गए है.

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment