‘भैरव तुम्बड़ी सम्मान 2019’ इस बार दो स्वयं सेवकों को।
रमक झमक संस्था द्वारा सियाणा भैरव भक्त तुम्बड़ी वाले बाबा स्वर्गीय पंडित छोटूजी ओझा स्मृति ‘भैरव तुम्बड़ी सम्मान 2019’ इस बार दो सेवकों को दिया जाएगा। बीकानेर शहरी क्षेत्र में भैरव भक्तों की सेवा करने वाले,पैदल यात्रियों का नेतृत्व व निर्देशन करने वाले वरिष्ठ भैरव भक्त श्याम सुंदर छंगाणी उर्फ शेर महाराज को व सियाणा गांव में मेले पर हजारों श्रद्धालुओं की सेवा करने में अग्रणी परिवार स्वर्गीय ठाकर गुमान सिंह सांखला की 75 वर्षीय पत्नी ठकुराईन श्रीमती भंवरी देवी सांखला को दिया जाएगा । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरू’ ने बताया कि बीकानेर शहर में यह सम्मान समारोह 1 सितंबर रविवार अपराह्न 4:00 बजे मोती मानस भवन में होगा । जबकि दूसरा सम्मान का कार्यक्रम 4 सितंबर सियाणा भैरव मेले पर ही सियाणा गांव में ही होगा जहां श्रीमती भंवरी देवी को तुम्बड़ी सम्मान से नवाजा जाएगा । रमक झमक के राधे ओझा ने बताया की सम्मान में परंपरागत रूप से तुम्बड़ी,अभिनंदन पत्र, शाल व श्रीफल दिया जाएगा।