जोधपुर/बीकानेर। वर्तमान में उतर भारत से सिर्फ 8 ही अग्निहोत्री है और सभी जोधपुर से है। अब जोधपुर से ही राजशेखर बिस्सा (पुत्र रामेश्वर जी बिस्सा अग्निहोत्री) नवें अग्निहोत्री बन गए है जिन्होंने महाराष्ट्र के विद्वान विनायक जी काली से अग्निहोत्र की दीक्षा ली है। राजशेखर जोधपुर में अग्निहोत्र परंपरा को श्री सोमदत्त जी पुरोहित के अंतर्गत इसे आगे बढ़ाएंगे।