बीकानेर। शहर मे जब बहुत लोग मौज मस्ती और गानो की धुन पर नव वर्ष का आगमन कर रहे थे तो धर्म नगरी बीकानेर मे कहीं सुंदरकाण्ड के पाठ तो कहीं पुजा पाठ से नए साल का स्वागत कर रहे थे । शहर के बारह गुवाड़ चौक काश नदी इलाके मे सुंदरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया गया जो पाठ लगातार तीन दिन तक चलेंगे। वही नव वर्ष की पहली सुबह भगवान को याद करके पुजा करके पाठ करने से शुरुआत की ताकि सभी के लिए ये नव वर्ष शुभ हो । धर्म नगरी बीकानेर की यही विशेषता है ।
सुंदरकाण्ड का पाठ कर मनाया नववर्ष
