बीकानेर। कोलायत तहसील के सियाणा गाँव में भरने वाले मेले में आज भी गाँव व शहर के लोग तुम्बडि बाबा को यद्या करते है । तुम्बडि नामक भजन जो स्व छोटूलाल ओझा सियाणा मेले में घूम घूम कर गाया करते व माहौल को मेले से 5 दिन पूर्व ही पहुच कर सियाणा भैरुँ की सेवा में लग जाते। आज भी छोटू बाबा को सियाणा सरपंच अनिल रामावत, सियाणा पुजारी ईश्वर सिंह सांखला, भैरुँ सिंह, संत लाल बाबा, मन्नू भाईजी, सवाई सिंह व महावीर आज भी तुम्बडि बाबा को व उनके भजनों को यद् करते है। छोटू बाबा बच्चो को टॉफ़ी बाटते और लाल वस्त्र पहने घूम घूम कर भैरव जी के भजन पर नाचते और सबको तिलक लगाते। सियाणा गाँव के लोग आज भी याद करते है बाबा को जो सियाणा मेले में अपनी भक्ति का रंग पुरे मेले में बिखेरते थे। और सबको जय भैरुनाथ री बुलवाते थे।
तो बोलिये – जय भैरुनाथ री।