मेला मगरिया 2016
बीकानेर। सियाणा भैरव धाम को पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए हर बार की तरह इस बार भी रेडियम के संकेतक लगाएं गए है जिससे



की यात्रियों को सही मार्ग पहचानने में सुविधा हो सके। गौरतलब है कि कई बार यात्री कच्चे मार्ग में रात के समय रस्ता भूल जाते है इसको ध्यान में रखते हुए रेडियम से पेड़ो पर ‘जय भैरुनाथ’ व ‘रमक-झमक’ के बोर्ड लगाएं गए है जो रात में भी बैट्री की रौशनी में भी दिखाई देंगे।
इस बार मार्ग में बेहद कांटे भरे है और मार्ग पूरी तरह टुटा हुआ है जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। रमक-झमक ने सेवा संस्थाओं से अपील की है कि वे मार्ग में पड़े कांटो की सफाई का कार्य भी करवावे तो बेहतर होगा। इस बारे में रमक झमक द्वारा प्रशाशन को अवगत करवाया गया है मार्ग को दुरुस्त करने की अपील की है व रस्ते में खेतों में 9 जगह रस्ते बंद पड़े है तथा वहां के किशानो से भी अपील की है कि मेले की तिथि को ध्यान रखते हुए उन दिनों वे खेत के रस्ते बंद ना रखे इस से पद यात्री मार्ग भटक सकते है।
अध्यक्ष- प्रहलाद ओझा ‘भैरुँ’