बीकानेर। समय-समय पर शहर की विभिन्न सांस्कृतिक परम्पराओं, रीति-रिवाजों को हर समय लोगों के सामने ‘ऑनलाईन’ परिदृश्य में लाने वाली प्रमुख संस्था ‘रमक झमक’ द्वारा आने वाले दिनों में मेलोंं-मगरियों, त्यौंहारों के एक ‘कलेण्डर पोस्टर’ का विमोचन रविवार को बारहगुवाड़ स्थित भैरव दरबार मेें किया गया। संस्था रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि ‘कलेण्डर पोस्टर’ का विमोचन शहर के जाने-माने समाजसेवी राजेश चूरा के मुख्य आतिथ्य में अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार व्यास, बीकानेर हलचल कम्यूनिकेशन के मानद् निदेशक श्रीनारायण आचार्य, सुशील कुमार ओझा ‘आईया महाराज’, गायक सुशील छंगाणी, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रो. अमित माथुर ने किया। ओझा ने बताया कि 18 अगस्त से रक्षाबंधन, 20 अगस्त धमोळी, 24 अगस्त जन्माष्टमी, 29 अगस्त बच्छबारस, 5 सितम्बर गणेश चतुर्थी, 7 सितम्बर सियाणा भैरु मेला, 10 सितम्बर पूनरासर हनुमानजी का मेला, 12 सितम्बर लोकदेवता बाबा रामदेवजी का मेला, 15 सितम्बर चतुर्दशी को कोडमदेसर मेला सहित 1 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारम्भ की सचित्र जानकारी दी गई है। (फोटो संलग्न है)
Related posts
-
मेले और त्योहार के महीने की शुरुआत देखे मेले का कैलेंडर 2023
धमोली त्योहार से महीने की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए मेला मगरिया और त्योहार का सीजन... -
1100 पालसियो का वितरण, पुलिस महानिरीक्षक ने की अभियान की शुरुआत
पुलिस महानिरीक्षक ने की हर घर पालसिया अभियान की शुरुआ बीकानेर । सामाजिक सरोकार में अग्रणी... -
बीकानेर में 26 को होगा विपश्यना ध्यान पर परिचय कार्यक्रम
धम्म उत्सव-2023 बीकानेर में रविवार, 26 फरवरी 2023, को विपश्यना ध्यान पर परिचय कार्यक्रम रखा जायेगा।...