बीकानेर महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज मे होगा भारत-फ्रांस सयुंक्त युद्धाभ्यास

शेयर करे

बीकानेर । जनवरी मे इस साल का पहला सयुंक्त युद्धाभ्यास बीकानेर महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज मे होगा । इस सयुंक्त युद्धाभ्यास का मुख्य उदेश्य अर्ध-शहरी इलाकों मे सयुंक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत आतंकवाद प्रतिरोधी ऑपरेशन करना है । इस युद्ध अभ्यास मे मुख्य रूप से ध्यान हथियारो, उपकरणों, ऑपरेशन के दौरान रणनीति को समझने पर होगा । यह अभ्यास भारत-फ्रांस के आपसी सहयोग, मित्रता और आतंक के खिलाफ एक होने का परिचायक है ।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment