पुष्करणा सावा में हर घर कुरीतियों को दूर करने का सन्देश लेके पहुंची रमक झमक टीम

शेयर करे

पुष्करणा सावा में हर घर कुरीतियों को दूर करने का सन्देश लेके पहुंची रमक झमक टीम

बीकानेर ।पुष्करणा सावा में शादियां अधिक से अधिक हो ,बींद विष्णु गणवेश में अधिक से अधिक हो ये निवेदन के साथ रमक-झमक डॉट कॉम के 21 युवाओं की अलग अलग टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकली । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भेरु’ ने बताया कि नथानी सराय, बारह गुवाड चौक सुरदासनी गली , रघुनाथ सर कुवा,साले की होली, मोहता चौक,भटडो का चौक व् सिंगियो के चौक में घरो में व् पाटों व् पान की दुकानों पर सम्पर्क कर पेचा, ओढना, मिलणी व् खोला जैसी परम्परा को कम करने का निवेदन किया । विवाह वाले घरो में पेंपलेट भी दिए । रमक-झमक की टीम ने ‘ रमक-झमक का एक ही नारा कुरीतियों से करो किनारा’ का हर जगह उदघोष किया । भटडो के चौक में सुनील बोड़ा ने, मोहता चौक में मंगतूराम व् बद्री नारायण जोशी ने व् सुरदासनी गली व् खबेड़ी छंगाणी गली में नू पहलवान छंगाणी व् सिंगियों के चौक में रमेश भादाणी, पार्षद गिरिराज जोशी, ब्रह्म भादाणी ने रमक-झमक की टीम के कर्यो को सराहा व् कुरीतियो को दूर करने के इस जागृति अभियान की प्रशसा की व् टीम सदस्यों का स्वागत किया । ‘भैरु’ ने बताया कि कुरूतियो को दूर करने के इस अभियान की टीम में मिस्टर डेजर्ट श्याम कल्ला, रवि कलवानी, मुकेश छंगाणी,विजयशंकरओझा, शिवदत्त ओझा,हरिप्रकाश रंगा,के डी छंगाणी, बाबुराज छनगणि, अभिषेक भादाणी,रोहित छंगाणी,राम ओझा,जेठमल पुरोहित,बी डी पुरोहित,आनन्द मस्ताना,राकेश बिस्सा, बद्री जोशी,राजकुमार जोशी,जेठू किरायत, नंदू छंगाणी, योगेश आचार्य व् राधे ओझा आदि अलग अलग टीमो में शामिल हुवे । प्रहलाद ओझा ‘भैरु’9460502573

dsc_0643dsc_0636dsc_0652dsc_0658dsc_0647

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment