पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक कि ओर से स्नेहमिलन प्रीतिभोज का आयोजन किया गया । मंच के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरू’ ने बताया कि पुष्करणा सावा में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ व सहयोगियों के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया जिसमे कार्यकर्ताओ ने स्वयं ही भोज बनाया और सर्वप्रथम भैरव जी के चढ़ाया गया । इस अवसर पर बाल पंडितों को भी बुलाया गया व इस दौरान लगातार भैरव पाठ भी चलते रहे । यह आयोजन बारह गुवाड़ चौक भैरू भवन में किया गया ।
कार्यकर्ता भैंरूरतन छंगाणी, मुकेश छंगाणी, सत्तू, अमरनाथ, अशोक, पं घुनू ओझा, आषीश, भागीरथ, भरत, रामकुमार, मनीष, कैलाश, शिवकुमार, संजय के साथ मंच के सहयोगियो सुनील बोड़ा, पार्षद एडवोकेट गोपाल पुरोहित, सुरेन्द्र व्यास आदि उपस्थित थे ।
देखिये भोजन बनाते हुए की तस्वीरे ….