शादी से पहले और शादी के बाद भी सम्मान
रमक झमक मंच के पास 4:30 सर्वप्रथम पहुचने वाले दूल्हे को श्रीनाथजी यात्रा पैकेज के अलावा शादी करके सर्प्रथम रमक झमक कार्यालय के आगे पहुँचने वाले दम्पती का सम्मान भी किया जाएगा तथा होटल में सपत्नी डीनर दिया जाएगा । अध्यक्ष ने बताया की अगर 4:30 से पूर्व दो दूल्हे आ जाते है तो दोनों दूल्हों को सपत्नीक यात्रा दे दी जाएगी और अगर समय से पूर्व आ जाते है तो उन्हें 4:30 तक रुकना होगा.