शादी ओलम्पिक

रमक झमक ने अबतक 100 बुजुर्ग दम्पतियों का किया ‘गोल्डन जुबली’ सम्मान

पुष्करणा सावा - शादी ओलम्पिक सावा वर्ष 1973 में शादी कर 50 वें दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश कर चुके बुजुर्ग दम्पतियों का रमक झमक की ओर से चल रहे गोल्डन जुबली अलंकरण सम्मान की प्रक्रिया में आज 100 जोड़े सम्मानित हो गए। इस पर रमक झमक की ओर से प्रसन्नता जाहिर की गई है। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने बताया कि 7 फरवरी को रमक झमक के कार्यक्रम में एक साथ 76 जोड़े सम्मानित हुवे थे। उस ...

पचास वर्ष पूर्व ओलंपिक सावे में परिणय सूत्र में बांधने वाले 76 दम्पति का हुआ सम्मान

देश में मितव्यवता और सादगी मिसाल है ओलंपिक सावा : अध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग रमक झमक द्वारा पचास वर्ष पूर्व ओलंपिक सावे में परिणय सूत्र में बांधने वाले 76 दम्पति का किया सम्मान ऐतिहासिक व अनूठा प्रेणादायक आयोजन हुआ। बीकानेर। पुष्करणा ब्राह्मण समाज के पचास वर्ष पूर्व आयोजित सामूहिक विवाह (ओलंपिक सावे) में परिणय सूत्र में बंधने वाले 76 जोड़ों का सोमवार को रमक झमक की ओर से सम्मान किया गया। सूरदासाणी बगीची में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मानवाधिकार ...

पुष्करणा सावा 50वीं वैवाहिक सालगिरह मना रहे जोड़ो का आज सोमवार को होगा सम्मान

गोल्डन जुबली सम्मान में 65 से अधिक पति-पत्नी (जोड़े) पहनाएंगे एक दूसरे को वर माला देश में समाज का पहला व ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास होंगे मुख्य अतिथि बीकानेर। पुष्करणा सावा ऑलम्पिक 1973 में शादी करने वाले दम्पति के गोल्डन जुबली एनिवर्सरी वर्ष पर बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत पर काम करने वाली प्रसिद्ध संस्था 'रमक झमक' की ओर से सोमवार को एक अनूठा व ऐतिहासिक समारोह किया जा रहा है। कार्यक्रम में ...
sava

सावा गोल्डन जुबली एनिवर्सरी सम्मान सोमवार को

बीकानेर। पुष्करणा सावा फरवरी 1973 में शादी करने वाले जोड़ों को रमक झमक सस्थान द्वारा 7 मार्च सोमवार को 'गोल्डन जुबली एनिवर्सरी सम्मान' प्रदान किया जाएगा। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने बताया कि अब तक 43 जोड़ों की जानकारी फोटो आदि वॉट्सप पर मिल चुके है उन जोड़ों को सम्मान के लिये वॉट्सअप पर आमंत्रण भेजा जा रहा है। सम्मानित होने वालें दम्पति ने समारोह में सपत्नी जोड़े से ही आने की सहमति पहले ही दे दी। ...

सावा सेवादारों का रमक झमक ने किया सम्मान

बीकानेर। रमक झमक के पुष्करणा सावा सेवा कार्यक्रम में साफा पाग के लिये नवीन बोड़ा, दिलीप रंगा, हरीश किराड़ू, दीप सिह राजपूत, मंच सजावट के लिये किशन शर्मा, पार्लर एवं दुल्हन श्रृंगार के लिये इन्दु वर्मा, काव्य धारा के लिये जुगल पुरोहित, संजय आचार्य वरुण, डॉ कृष्णा आचार्य, मेहंदी के लिये जय शंकर खत्री, बड़ पापड़ के लिये श्रीमती प्रीति ओझा, गिफ्ट के लिये भुवनेश व कानू चूरा, पण्डितों की सेवा के लिये डॉ गोपाल भादाणी, धर्मसागर ओझा व आशीष ...