आज बारह गुवाड़ चौक में होगा सावा गीत कार्यक्रम

शेयर करे

आज पुष्करणा युवा शक्ति मंच रमक झमक द्वारा शाम ६ बजे सावा गीत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । मंच के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरू’ ने बताया की रमक-झमक सावा गीत कार्यक्रम आर के सुरदासानी एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । आर के सुर्दासानी ने बताया की इसके लिए सावा २०१३ के लिए उन्होंने विशेष रूप से गीत तैयार किये है, जो आज बारह गुवाड़ चौक में प्रस्तुत किया जायेगा ।

शेयर करे
Read More