बीकानेर के पुष्करना स्टेडियम से पहली बार श्रीमदभागवत कथा का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय आस्था चैनल पर किया जायेगा । नारायण सेवा संस्थान व स्थानीय माजिसा संस्था के सहयोग से यह कथा का आयोजन संभव हो पायेगा । कथा ३ मई से ९ मई तक चलेगी और इसका समय दोपहर १ बजे से ५ बजे तक रहेगा । कथा का वाचन बीकानेर के ही पंडित सुनील व्यास द्वारा किया जायेगा ।
Read More