बीकानेर की होली निराली है यहा इन दिनो मे विभिन्न तरीके के स्वांग धरे लोग दिख जाते है जिससे कुछ लोगो का तो यह पता लगाना भी मुश्किल होता है की वह व्यक्ति असली है या नकली। ऐसे ही होली मे शहर मे पोलिस ऑफिसर का स्वांग धरे हर्ष लेमिनेशन के पंकज हर्ष भीड़ भाड़ वाले इलाके मे खड़े हो जाते है और लग जाते है भीड़ मे कंट्रोल करने ओर चालान का नाटक करने। स्वांग धरे पंकज हर्ष ने बताया की कई बार ऐसा होता है के मुझे असली पुलिस समझकर लोग रुपए देने की कोशिस करते है की सर मेरा चालान मत काटना ले दे कर ही काम चला लो और ऐसा कहकर हाथ मे रुपए पकड़ाने की करते है तब ही जो मुझे जानते हो वो हँस पड़ते है के बन गया मुर्गा। ऐसे कई किस्से हर्ष जी के साथ हुए है होली के दिनो मे वे आपको जरूर ही पुलिस की ड्रेस मे मिल जाएंगे तो जरा सावधान रहिएगा। कहीं आप भी मुर्गा ना बन जाए।