सावा सफल बनाने की लिये रमक झमक ने आभार जताया
शिरै पावणां बींद राजा को 15 दिन में श्रीनाथजी दर्शन यात्रा करनी होगी
बीकानेर। पुष्करणा सावा 2022 को सफल बनाने में सहयोग देने वालों का रमक झमक संस्था ने आभार जताया है। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने नगर निगम,स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग व मीडिया का आभार जताया है,इसके अलावा विभिन्न संस्था व भामासाहों के अलावा देर रात तक रमक झमक मंच पर साफ़ा बांधने वालों का आभार प्रकट किया है। इस बार बैंक द्वारा नए नोटों की गड्डिया उपलब्ध करवाने से चवँरी शगुन व बान बांटने वालों में खुशी देखी गई इसके लिये एस बीआई बैंक व बड़ौदा बैंक द्वारा रमक झमक पर लगाए गए बैंक काउंटर की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिये नयाशहर थाना का विशेष आभार प्रकट किया।
शिरै पावणां बींद राजा को15 दिन में श्रीनाथजी दर्शन यात्रा करनी होगी।
बारह गुवाड़ चौक में रमक झमक मंच पर पहुँचे प्रथम तीन विष्णु रूपी दूल्हे लवकुमार देराश्री, अभिषेक रंगा व दीपक ओझा को ‘शीरी पावणा बींद राजा’ के खिताब से सम्मानितों को श्रीनाथजी नाथद्वारा दर्शन यात्रा टिकट का सिर्फ कूपन दिया गया था। राधे ओझा ने बताया कि इन प्रथम तीनो दूल्हों को 15 दिन में सपत्नीक यात्रा करनी होगी, इसके लिये वह सुविधाजनक तारीख रमक झमक कार्यालय में सम्पर्क कर बता देवे ताकि उनका रिजर्वेशन करवाया जा सके। टिकट के बदले नगद राशि देय नहीं होगी।