शाम को सावा संगीत धमाल डॉ कल्ला भी हुवे शामिल
सावे के अवसर पर रमक झमक संस्था के बैनर तले सावा संगीत धमाल वैवाहिक गीतों का कार्यक्रम आज शाम को रखा गया । डॉ बी डी कल्ला के आतिथि के रूप में उपस्थित हुवे । कार्यक्रम में आर के सुरदासानी, चंद्रेश शर्मा, सुशील छंगाणी, बीआर पुरोहित, आनंद मस्ताना, अशोक रँगा,बाबू लाल छंगाणी व श्रीमती गायत्री देराश्री ,श्रीमती पद्मा व्यास व मदन जैरी सहित अनेक कलाकारों ने वैवाहिक पौराणिक गीत एवं धमाल प्रस्तुत की । अध्यक्षता जनार्दन कल्ला ने की । रमक झमक की ओर से डॉ कल्ला व जनार्दन कल्ला ने कलाकारों का सम्मान किया ।बाहर से आए हुए प्रवासियों ने गीतों का आनंद लिया ।