युवाओं ने भरें कुरीतियां मिटाने के संकल्प पत्र

शेयर करे
युवाओं ने भरें कुरीतियां मिटाने के संकल्प पत्र
पुष्करणा सावा में एक ही दिन में सेकड़ो शादियां होनी है इसी को ध्यान में रखते हुए रमक झमक द्वारा युवाओं व बड़ो से भी विवाह में कम खर्च करने व कुरीतियां कम करने का संकल्प दिलाया गया। युवाओं ने स्वयं के विवाह में पेचा, ओढा, मिलनी आदि की अतिवादिता को कम करने का संकल्प लिया। यह संकल्प पत्र बारह गुवाड़ चौक में पुजारी बाबा के सानिध्य में भरवाया गए। पुजारी बाबा ने कहा कि युवा इस संकल्प को ले कि वे स्वयं के विवाह में कुरीतियां ना लेने के साथ भी यह भी प्रयास करेंगे की वे अपने परिवार में भी होने वाले विवाह में परम्पराओं को ध्यान में रखते हुवे जो रीतियां आज कुरीतियों का रूप ले रही है उनको कम करने का प्रयास करेंगे। कुरीतियों को कम करने का यह अभियान रमक झमक द्वारा पिछले कई दिनों से जारी है जिसमे सावा में विवाह करने वाले हर परिवार तक यह सन्देश पहुँचाया जा रहा है। उपमहापौर अशोक आचार्य ने भी यह संकल्प पत्र भरा और यह कहा कि असल में युवा ही इस सावा को असल में सफल बना सकते है और समाज से कुरीतियों को दूर करना ही हमारा संकल्प होना चाहिए। रमक झमक के अध्यक्ष प्रह्लाद ओझा ‘भैरुँ’ ने कहा कि इस संकल्प पत्र में 100 से ज्यादा युवाओं ने हस्तक्षर किये व अपने व अपने परिवार में इस संकल्प को दिलाने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दुर्गादास छंगाणी, पूर्व पार्षद श्रीलाल जोशी, ईश्वर महाराज, सीताराम छंगाणी, बलदेव ओझा, अर्जुन जोशी, भेरु ओझा, आनंद मस्ताना, मनु महाराज, गिरिराज व्यास, एडवोकेट गोपाल पुरोहित, धनराज रंगा, दिलीप रंगा, किराडू बी दास, नंदू , महेश छंगाणी सहित अन्य लोग इसके साक्षी बने। राधे ओझा ने बताया कि कल भी संकल्प पत्र भरवाये जायेंगे।
dsc_0546-desktop-resolutiondsc_0581-desktop-resolution
शेयर करे

Related posts

17 Thoughts to “युवाओं ने भरें कुरीतियां मिटाने के संकल्प पत्र”

  1. blue pill from canada

    best canadian mail order pharmacies

  2. ed pills that work quickly

    sildenafil without a doctor’s prescription

  3. generic hydroxychloroquine

    plaquenil hives

  4. hydroxychloroquine tablet ip 200 mg

    plaquenil 600 mg

Leave a Comment