*बीकानेर शहर की ‘रम्मत’ का रमक-झमक करेगा सम्मान*

शेयर करे

*बीकानेर शहर की ‘रम्मत’ का रमक-झमक करेगा सम्मान*
होली के दिनों में शहर के विभिन्न चौक व् मोहल्लों में होनी वाली रम्मतों व् उसके कलाकारों का रमक झमक सम्मान करेगा । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया आधुनिक व् टीवी युग में ‘रम्मत’ अत्यंत कठिन दौर से गुजर रही है इस कला परम्परा व् संस्कृति को संरक्षण की आवश्यकता महसूस हो रही है ।पुष्करणा सावा संस्कृति को रमक झमक ने देश ही नही विदेशो में पहचान दिलाई हे और लोगो के आग्रह पर बीकानेर शहर की होली खाश कर रम्मत परम्परा व् संस्क्रति के लिये काम शुरू का आग्रह प्राप्त हुवा ,इसलिये प्राम्भिक तौर पर इस बार आज से होने रम्मत को हर चौक में रमक झमक की टीम जाकर सम्मानित करेगी । ओझा ने बताया कि कलाकारों को माला पहनाकर व् सबसे वरिष्ठ कलाकार को उनकी टीम के साथ एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । ये एक सम्मान पूरी रम्मत के सम्मान का प्रतीक होगा । रमक झमक डॉट कॉम साईट के संचालक राधे ओझा ने बताया कि साईट पर हर चौक की रम्मत का इतिहास,उसके मुख्य पात्र, व्यवस्थापक व्उसकी पटकथा तथा पुराने नये चित्र अपलोड किए जाएंगे तथा रमक झमक संस्था व् साईट से जुड़े हजारो लोगो तक तथा देश विदेश की मीडिया तक इसकी जानकारी शेयर की जाएगी ।एक आग्रह आप सबसे भी जो रम्मते हो चुकी उनको बादमे सम्मानित करेंगे लेकिन आज से जो रम्मते या प्रोग्राम होने हे उनकी जानकारी व् एक दो प्रमुख व्यक्तियों कलाकारों के नाम जिनसे सम्पर्क किया जाकर रम्मत का उचित सम्मान किया जा सके ,ये रम्मत बीकानेर की धरोहर है और कलाकर की कला विरासत ।हम आप एक बार छोटी सी शुरुवात कर रहे है ,आप सबका सावा की भांति इस होली के ‘रम्मत’- कार्यक्रम व् इसके लिए रमक झमक के आगे के प्रयासों में तन,मन व् मनोबल से सहयोग देंगे ऐसी पूर्ण आशा है । मैं रमक झमक की ओर से आश्वश्त करता हु रमक झमक डॉट कॉम जो बीड़ा उठाएगा पीछे नही हटेगा ,उसे विश्व मान चित्र तक लेके जायेगा । Share जरूर करियेगा ।आपका प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ अध्यक्ष रमक-झमक,बीकानेर ।। 9460502573

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment