राजस्थानी कल्चरल मॉडलिंग शो का हुआ आयोजन
राजस्थानी संस्कृति और राजस्थानी पहनावे को प्रोत्साहन देने के लिए ड्रीमस्टार प्रोडक्शन हाउस के तत्वाधान में कल 7 जनवरी 2023 को नोबल स्कूल, फालना में राजस्थानी टीम पर मॉडलिंग फैशन शो का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोबल स्कूल की संरक्षिका सुधा वर्मा समाजसेवी अमित मेहता अधिवक्ता कमल श्रीमाली थे जिसमे आने वाले मुख्य अतिथियों व प्रतिभागियों का राजस्थानी रीति रिवाज के साथ स्वागत किया गया। शो में राजस्थानी वेशभूषा पहन युवक युवतियां रैंप पर उतरे।
मिस्टर राजस्थान, 1st runner up मिस्टर राजस्थान स्लाईट पुरोहित को चुना गया ।
इस प्रतियोगिता में 150 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया उसमे से सभी प्रतियोगियों को उनके टैलेंट के आधार पर विभिन्न प्रकार के टाइटल दिए गए। इवेंट में जूरी की भूमिका सत्येंद्र रावल, मयंक ललवानी और दीपिका ने निभाई अनंत नारायण सिंह,रोहित गहलोत, सैंडी राजपूत, सुनील गहलोत, निखिल देवासी, जितेंद्र सिंह, रितिका राजपुरोहित आदि लोगों की कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।