लोकायुक्त श्री लोहरा का अभिनन्दन
बीकानेर। न्यायमूर्ति श्री पी के लोहरा अभिनन्दन समारोह समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री प्रतापकृष्ण लोहरा के बीकानेर आगमन पर अभिनन्दन किया गया। अपने काम के प्रति सजग रहने वाले श्री प्रताप कृष्ण लोहरा पुष्करणा समाज के गौरव, काव्य और संस्कृति प्रेमी है इसलिए श्री लोहरा जी को रमक झमक की ओर से काव्यात्मक शैली में तैयार शब्दाभिनन्दन पत्र भेंट कर समान्नित किया गया। ‘रमक झमक’ के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’, समिति अध्यक्ष महेंद्र आचार्य, रमक झमक डॉट कॉम के राधेकृष्ण ओझा, पण्डित आशीष भादाणी, डॉ गोपाल भादानी व योगी विनोद जोशी ने उनको यह अभिनन्दन पत्र भेंट कर समान्नित किया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व श्री जनार्दन कल्ला को रमक झमक ओपरणा पहनाया व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के बाद प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ की श्री लोहरा से रमक झमक व समाज के ओलम्पिक सावा सहित हमारी संस्कृति पर चर्चा भी हुई।