सावा समिति सदस्यों व पंडितों का सम्मान
रमक झमक सस्थान की और से आज मंच पर वर्षो से पुष्करणा सावा तय करने वाली संस्था से जुड़े व वर्तमान में अध्यक्ष मखन लाल व्यास, संयोजक नारायण व्यास, श्री बल्लभ व्यास, कानू लाल,मांगी लाल व्यास, बृजेश्वरलाल व्यास व सावा मुहूर्त शोधन में योगदान देने के लिये पण्डित अशोक ओझा, प. राजेन्द्र किराड़ू, पँचागकर्ता अशोक ओझा उर्फ राजा, धर्मसागर ओझा , राज ज्योतिषी परिवार के वर्तमान प्रतिनिधि भाया आचार्य को एडवोकेट ओम भादाणी, अविनाश आचार्य, आशीष भादाणी व भैरुछंगाणी को शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र देकर ने सम्मानित किया। पूर्व में रमक झमक की ओर प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने स्वागत भाषण दिया और राधे ओझा ने आभार जताया।