बीकानेर । ऊँठ उत्सव में करणी सिंह स्टेडियम व हैरिटेज वॉक दोनो में इस बार विशेष आकर्षण रहा प
रमक झमक संस्था द्वारा निकाली गई पुष्करणा सावा बारात । देश व दुनियां भर के पर्यटकों व मीडिया ने इसको कवर किया व अपनी टिपणी में इस सावा झांकी को आकर्षक बताया । हैरिटेज वॉक में कई पर्यटकों ने इस सावा वैडिंग ओलम्पिक को समझा व स्थानीय भाषा मे रमक झमक के गीत ओम ना शुशी सा बोला, एक महिला पर्यटक द्वारा बोला गया ‘मजो आयग्यो’ वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है यह सावा बारात के समय का वीडियो रिकॉर्ड है । हैरिटेज वाक में कैबिनेट मंत्री डॉ बी डी कल्ला व जिला कलक्टर न केवल बाराती बने बल्कि लौकार पकड़ कर ‘केशरियो लाडो’ भी गाया । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरू’ ने बताया कि पूरे देश भर में सावा की बारात देखे जाने से बीकानेर शहर , समाज व प्रवासी बहुत आनन्दित हुवे । पर्यटन विभाग का रमक झमक आभार व्यक्त करता है क्योंकि उनके आमंत्रण से हमें ये सब दुनियां को बताने का मौका मिला ।