गृहणियों ने फौजी कपड़े पहन मनाया होली महोत्सव
हावड़ा शिवपुर के अरिहंत एन्क्लेव की पंद्रह महिलाओं ने मारवाड़ी होली उत्सव मिलन को एक नए रूप में मनाया सभी महिलाओ ने पुलवामा के शहीदों के सम्मान में सैनिकों की पोशाक पहनी और देश के सशस्त्र बलो के वीर शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुवे यह संदेश दिया कि भारत की हर महिला उन परिवारों के साथ है जिन्होंने अपना लाल देश पर न्योछावर किया है। प्रीति डागा, रीना पुरोहित, सविता भंसाली, अनु काला जैन, सुमन पुरोहित, रेखा, आशा, अलका, अंजू, रेणु और कविता सभी महिलाएं को सैनिक वेश देख इलाके के लोगों ने उनका अभिनंदन किया।
द्वारा – दिनेश पुरोहित (कोलकाता, लिलुआ)