नेरशा चंग मण्डली के गणगौर उत्सव में ‘रमक झमक’
बीकानेर । जस्सूसर गेट के बाहर माहेश्वरी सदन में नेरशा चंग मण्डली के होली मिलन समारोह व् गणगौर उत्सव में पुरुषों महिलाओं व् कुँवारी कन्याओ ने माता गवरजा के गीत प्रस्तुत किये ।सजी धजी औरतो ने अपनी अपनी गवरजा को भी श्रगारित किया ।नये नये आभूषण भी गवरजा व् ईशर को पहना रखे थे जो बहुत ही आकर्षक थे । कार्यक्रम में रमक झमक को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था । रमक झमक की और से पारम्परिक व् नये संदेश के गीतों व् अपनी गवरजा को सजाने व् अच्छे से सवारने के लिए महिलाओं व् बालिकाओं व् आयोजकों को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर नेरशा चंग मण्डल ने रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ का आभार स्वरूप ओपरना पहनाया ।