शिव की विशेष कृपा पाने का महिना -भावनाथजी

शेयर करे

शिव की विशेष कृपा पाने का महिना:भावनाथजी

शिव की कृपा पाने का महीना और शिव को प्रसन्न करने का महीना खाशकर भगवान शिव को शीघ्र प्रसन्न कैसे किया जाए ताकि वो भक्त वत्सल होकर अपनी कृपा बरसा दें ये ये उद्गार आज श्रीगंगानगर रोड़ स्थित कानासर फांटा के पास रेतीले धोरों के बीच भावनाथ आश्रम में भगवान शिव के अभिषेक के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को कही। उन्होंने कहा कि श्रावण महीना और खासकर श्रावण का सोमवार को थोड़ी सी की गई पूजा कई गुना फल देती है ,इस महीने का सोमवार भगवान शिव को अति प्रिय है। सन्त भवनाथजी महाराज ने प्रवचन में कहा कि भोलेनाथ को मनाने के लिए और उनसे विशेष कृपा पाने के लिए बेलपत्र का प्रयोग सबसे कारगर उपाय है । 7 पत्तों वाले बिल्व पत्रक पाने वाला परम भाग्यशाली और शिव को अर्पण करने से अनंत गुना फल मिलता है। बेल वृक्ष लगाने से वंश की वृद्धि होती है।
सुबह-शाम बेल वृक्ष के दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है।

इस अवसर पर भगवान शिव का रुद्री पाठ से षोडश उपचार पूजन किया गया साथ ही आश्रम में बिल्व पत्र वृक्ष की पूजा समस्त श्रद्धालुओं द्वारा की गई ,विशाल भण्डारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रहलाद ओझा ‘भैरु’,किशन गहलोत,अशोक गहलोत व बजरंग भोजासर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment