मजिस्ट्रेट प्रीति व्यास समाज व शहर का गौरव, रमक झमक ने किया सम्मान

शेयर करे

मजिस्ट्रेट प्रीति व्यास समाज व शहर का गौरव ! रमक झमक ने किया सम्मान !!
बीकानेर । राजस्थान न्यायिक सेवा में सिविल न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट के पद पर सुश्री प्रीति व्यास नियुक्ति होने मुरलीधर व्यास नगर स्थित एक कार्यक्रम में ‘रमक झमक संस्थान’ की ओर से सुश्री व्यास को रमक झमक ओपरणा पहनाकर व अभिनन्दन पत्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया । यह सम्मान पत्र रमक झमक के निदेशक प्रहलाद ओझा ‘भैरु’,राजीव जोशी,डॉ बिट्ठल बिस्सा,भवानी जोशी, डॉ अनन्त जोशी,पुरुषोत्तम चुरा व अविनाश आचार्य ने भेंट किया । सम्मान समारोह में मंच पर सुश्री प्रीति व्यास के पिता व जोधपुर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट नृसिंहदास व्यास सहित अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। रमक झमक के निदेशक प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने कहा कि सुश्री व्यास के मजिस्ट्रेट बनने पर समाज व बीकानेर शहर वासियों का गौरव बढ़ा है। रमक झमक को ऐसे सम्मान करने में हृदय से प्रसन्नता की अनुभूति होती है ।

शेयर करे

Related posts

Leave a Comment