इस दीपावली कैसे होगी माता लक्ष्मी की कृपा
हर साल दीपावली पर मनाते है पूजा भी करते है लेकिन लक्ष्मी कब आई कब गई इसकी अनुभूति नहीं होती। इस बार ऐसा क्या करें कि अनुभूति भी हो। अनुभूति का अर्थ की आनन्द व मन को शकुन की अनुभूति तत्काल मिल जाए और हमेशा लक्ष्मी जी की कृपा मिलनी शुरू हो जाए। दीपावली हमारी संस्कृति का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है कई कई दिनों पहले ही हम माता लक्ष्मी जी का स्वागत करने के लिए आतुर रहते है तैयारियां शुरू कर देते है। लेकिन वास्तव में हम क्या करें कि माता लक्ष्मी हमारे परिवार पर प्रसन्न हो जाए।
इसके लिए धन तेरस से यम द्वितीया तक कुछ कार्य है जो आपको करने चाहिए।
क्या करे
- सूर्योदय से पहले उठे, झाड़ू-पौछा सफाई के बाद स्नान कर गंगाजल गौमूत्र हल्दी डालकर मुख्य दहलीज ठणकण छिड़के। ताजा पानी की मटकी भर कर रखे।
- शाम सूर्यास्त से 5 मिंट पूर्व ही घर में पूजा घर, पनिढा या जलस्थान कुंडी मटकी, रसोई व मुख्य द्वार के बाहर के अलावा घर के नजदीक कोई भी मन्दिर हो वहां दीप प्रज्वलित कर दे।
- घर के आस पास चारों दिशाओं में इन पांच दिन मिलने वाली गायों को गुड़ के घी व हल्दी एक चुटकी लगाकर खिलाए। वैसे ही सुबह से शाम तक मे कम से कम एक बार किसी गरीब बच्चे के मुख पर मुस्कान आ जाए और उसके लिये स्वास्थ्यवर्धक भी हो वो चीज उसे देवें।
- प्रतिदिन बड़े बुजुर्गों के सुबह शाम पैर छू कर आशीर्वाद ले।सुबह शाम कम से कम 6 मिंट भगवान विष्णु के मंत्र या नाम का जाप पहले कर फिर लक्ष्मीमाता से घर में आने व आए काम सवारने की प्रार्थना करें।
- पांच दिवस में घर आने वाली कन्या या सुहागिन अथवा किसी भी महिला को जल पान /मिष्ठान आदि जरूर खिलाए।
ये पाँच दिन पांच उपाय करके देखिये शतप्रतिशत इसका सकारात्मक प्रभाव नजर आएगा व लक्ष्मी माता की कृपा जरूर बरसेगी।
:-प्रहलाद ओझा ‘भैरु’