Ews सर्टिफिकेट निःशुल्क बनाए:-
सरकार द्वारा सवर्णो के आर्थिक आरक्षण हेतु नोकरियो में EWS सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी,जब वैकेंसी निकलेगी तब सभी बेरोजगार सवर्ण भागा दौड़ी में लग जायँगे,इसलिये जरूरी है उनको पहले से ही ews सर्टिफिकेट बनवा लेना चाहिये।
आवश्यक डॉक्यूमेंट जानकारी
एडवोकेट सुखदेव व्यास बताते है कि इस सर्टिफिकेट के लिये मूल निवासी,राशन कार्ड,स्वयं का फोटो,पिता फोटो,आधार पिता का व स्वयं का,जाति का प्रूफ(किसी दस्तावेज में जाति लिखी हो)जिसका पिता सरकारी कर्मचारी हो उसका 16 नम्बर फार्म व पेन कार्ड,प्राइवेट नोक़री हो तो मालिक से सालाना आय का प्रमाण पत्र आदि की फोटो प्रति सलग्न करनी होती है।
बीकानेर शहर क्षेत्र में रत्तानि व्यासों की बगेची में ews केम्प निःशुल्क लगाया गया है,पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष मखन लाल शास्त्री व कम्मू महाराज बताते है कि निःशुल्क केम्प 22 सितम्बर को लगाया गया और आगामी 28 व 29 (शनि रवि)को भी यह केम्प लगाया जाएगा।
केम्प में कम्यूटर,प्रिंटर,कागच,ऑपरेटर,सलाहकार अटेस्टेड करने के लिये सभी योग्य व्यक्ति निःशुल्क सेवाएं दे रहे है।
योगेश व्यास बताते है कि रविवार को डॉ पंकज जोशी,कमल आचार्य,शिवनाथ जोशी,विष्णु बिस्सा,मुकेश व्यास,चंद्रकांत व्यास,बालजी,आनन्द,रमेश,बृजुभा, रविकांत व्यास,चित्रा व गुंजन व्यास आदि ने सेवाएं दी।
वासुदेव व्यास बताते है कि बेरोजगार सवर्णो ऐसे कैंप का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये।